Bihar के सारण में बाढ़ से प्रभावित हुए 71 गांव, मदद में जुटी NDRF की टीम | वनइंडिया हिंदी

2020-07-28 595

The Saran embankment was also broken at several places yesterday, after which the water of the Gandak river started entering Panapur in the late evening of Saturday which was completely inundated by the block Belour, Satjoda and Totaha Jagatpur Panchayat till Sunday afternoon In view of the imminent danger, the villagers had migrated to the east and moved to safe places, the team of NDRF has also started taking people out of their homes to safe places.

सारण तटबन्ध कल भी कई जगहों से टूट गया था,जिसके बाद गंडक नदी का पानी शनिवार की देर शाम ही पानापुर में प्रवेश करना शुरू कर दिया था जो रविवार की दोपहर तक प्रखंड के बेलौर ,सतजोड़ा और टोटहा जगतपुर पंचायत को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया है, आसन्न खतरे को देखते हुए ग्रामीण पूर्व में ही पलायन कर सुरक्षित जगहों पर चले गए थे, NDRF की टीम भी लोगो को घरो से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुट गई है.

#Bihar #NDRF #GandakRiver

Videos similaires